सावधान इंसानों। आप एक इंटरस्टेलर यानी अंतरिक्ष के रेडियो ट्रांसमिशन को सुन रहे हैं। और ये सबसे क़रीबी एक्सोप्लैनेट्स यानी बाहरी प्लैनेट्स में से एक, प्रॉक्सिमा सेन्टॉरी बी से आ रहा हो सकता है। किन चीज़ों की वजह से ये प्लैनेट एलियन जीवन के रहने लायक बनता है? किस तरह की सिविलाइज़ेशन्स यानी सभ्यताएं यहां पनप सकती हैं? और क्या हमें इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि वो कभी भी अर्थ के दरवाज़े पर दस्तक सकते हैं?
क्या हो अगर, छोटी डॉक्यूमेंट्रीज़ की एक सीरीज है जो आपको काल्पनिक दुनिया और संभावनाओं के एक दिलचस्प सफ़र पर ले जाती है। आइये, इस काल्पनिक रोमांच पर हमारे साथ चलिए जहाँ उम्मीद है कि हम आपको दुनिया की मुश्किल चीज़ों और घटनाओं को आसान और मज़ेदार तरीक़े से बयान कर सकेंगे।
हमारे English Channel को फ़ॉलो करें- http://bit.ly/subscribetowhatif
हमें Instagram पर फ़ॉलो करें- https://www.instagram.com/whatif.show/
प्रतिक्रिया और पूछताछ: https://underknown.com/contact/
#WhatIf #WhatIfHindi #KyaHoAgar #Aliens
Source